स्पोर्ट्स अपडेट ,वेस्टइंडीज ने शनिवार को अमेरिका के खिलाफ नौ विकेट से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा। अब वेस्टइंडीज की टीम अपना तीसरा मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 24 जून को खेलेगी। पिछले मैच में विंडीज टीम को इंग्लैंड के खिलाफ करारी हार मिली थी। वहीं, अमेरिका के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह अब मुश्किल है। वेस्टइंडीज के लिए खास बात यह है कि उसने अमेरिका को 10.5 ओवर में हरा दिया। यानी 55 गेंद रहते टीम जीती है। उनका नेट रन रेट दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड से बेहतर हो गया है। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के चार अंक हैं और वह सुपर-8 ग्रुप-2 में शीर्ष पर है, जबकि वेस्टइंडीज की टीम दूसरे स्थान पर आ गई है। इंग्लैंड तीसरे स्थान पर है। उसे शुक्रवार को द. अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका की टीम 19.5 ओवर में 128 रन पर सिमट गई थी। जवाब में वेस्टइंडीज ने 10.5 ओवर में एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
ग्रुप दो की अंक तालिका का हाल :- वेस्टइंडीज ने इस जीत के साथ ग्रुप दो में बड़ा बदलाव किया है। अब टीम दो अंकों के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। वहीं, उनका नेट रनरेट +1.814 हो गया। इंग्लैंड की टीम दो मैचों में एक जीत के साथ तीसरे पायदान पर खिसक गई है। उनके खाते में दो अंक जरूर हैं लेकिन उनका नेट रनरेट +0.412 है। चौथे पायदान पर अमेरिका की टीम है जिसे सुपर-8 में अब तक एक भी जीत नहीं मिली है। वहीं, उनका नेट रनरेट -2.908 हो गया है। इस ग्रुप में फिलहाल दक्षिण अफ्रीका चार अंक और +0.625 के नेट रनरेट के साथ शीर्ष पर है।
अमेरिका की पारी :- टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका ने 19.5 ओवर में 10 विकेट पर 128 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज ने 10.5 ओवर में शाई होप की 82 रनों की नाबाद पारी के बदौलत एक विकेट पर 130 रन बनाए और नौ विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। वेस्टइंडीज को अपना अगला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। अगर इस मैच में टीम को जीत मिलती है तो वह अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच जाएगी और सेमीफाइनल में जगह बना लेगी।
वेस्टइंडीज की पारी :- 129 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत शानदार हुई। शाई होप और जॉनसन चार्ल्स के बीच पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी हुई। हरमीत सिंह ने सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर चार्ल्स को मिलिंद कुमार के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ 15 रन बना सके। इसके बाद मोर्चा निकोलस पूरन ने संभाला। उन्होंने सलामी बल्लेबाज के साथ टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। दोनों के बीच 63 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। पूरन ने 12 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्के की मदद से 27 रन बनाए। वहीं, होप ने तूफानी प्रदर्शनक किया। उन्होंने चार चौके और आठ छक्कों की मदद से 82 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 210.25 का रहा।