Search
Close this search box.

अब Alexa का इस्तेमाल करने के लिए भी देने होंगे पैसे ,कंपनी ने जारी की रिपोर्ट

टेक अपडेट ,वर्चुअल असिस्टेंट Alexa के बारे में आप जानते ही होंगे। एक दौर था जब बात-बात पर Alexa की बात होती थी, लेकिन अब यह क्रेज काफी हद तक कम हो गया है। Alexa, अमेजन का एक वर्चुअल असिस्टेंट है जो वॉयस कमांड के जरिए लोगों के सवालों के जवाब देता है। एलेक्सा सपोर्ट वाले कई सारे स्पीकर भी बाजार में हैं जिनमें अमेजन का भी स्पीकर शामिल हैं। ऐसे स्पीकर को स्मार्ट स्पीकर नाम दिया गया है। आमतौर पर Alexa को इस्तेमाल करने के लिए पैसे नहीं देने होते हैं लेकिन कंपनी अब इसके लिए पैसे लेने की प्लानिंग कर रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेजन Alexa को इस्तेमाल करने के लिए आपको हर महीने 10 डॉलर यानी करीब 820 रुपये देने होंगे। दरअसल अमेजन अपने क्लासिक एलेक्सा (मौजूदा वर्जन) को खत्म करने की तैयारी में है। कंपनी की प्लानिंग क्लासिक एलेक्सा की जगह एआई सपोर्ट वाले Alexa को लॉन्च करने की है। नए वर्जन को रिमार्केबल एलेक्सा कहा जा रहा है। रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि एलेक्सा के पेड वर्जन को अमेजन प्राइम में शामिल करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। इस नए प्रोजेक्ट को कंपनी ने प्रोजेक्ट Banyan नाम दिया गया है। नए वर्जन को लॉन्च करने के लिए अगस्त महीने तक का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज