कुल्लू अपडेट जिला कुल्लू पुलिस नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए पूरी तरह से मेहनत कर रही है। पुलिस द्वारा नाकाबंदी करके और गश्त करके नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत मनाली में पुलिस की टीम ने पंजाब के रहने वाले एक व्यक्ति के कब्जे से 62.88 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी की पंजाब का एक व्यक्ति मनाली में हेरोइन की तस्करी करता है। पुलिस ने सुचना के आधार पर मौके पर दबिश दी तो अमृत पाल सिंह निवासी खारली को 62.88 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि मनाली में नशे के कारोबार करने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर है और इस तरह की अवैध गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी । उन्होने कहा की आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में एनडी एंड पीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया जाएगा। आगे की कार्यवाही जारी है।