Search
Close this search box.

60 वर्षों के बाद रघुपूर गढ के ऐतिहासिक दौरे पर जाऐंगें कुंईरी महादेव व्यास ऋषि जी

कुल्लू अपडेट,आनी खंड के सुप्रसिद्ध देवता कुंईरी महादेव व्यास ऋषि के स्वधाम कुंईर मे मुख्य गणों में से एक अत्यंत शक्तिशाली गण भैरौ के अठारह बारह के छत्र का पुनर्निर्माण किया जा रहा है, जिसकी प्रतिष्ठा आषाढ 13 प्रविष्टे बुधवार विक्रमी संवत् 2081तदानुसार 26 जून 2024 बुधवार को देवाज्ञानुसार प्रभुधाम कुंईर में की जा रही है |
देवता के कारदार इन्द्र सिंह तथा स्थानीय निवासी आशीष शर्मा ने बताया कि प्रतिष्ठा के बाद कुंईरी महादेव व्यास ऋषि 60 वर्षों के बाद
रघुपूर गढ के ऐतिहासिक दौरे पर जा रहे हैं। जिसके लिए प्रभु स्वधाम से आषाढ 15 प्रविष्टे तदानुसार 28 जून 2024 शुक्रवार को अपनी 12/20 कराड हार के फरूटी गांव के लिए प्रस्थान करेंगे |
आषाढ 16 प्रविष्टे तदानुसार 29 जून 2024 शनिवार को प्रभु फरूटी गांव से रघुपूर गढ के लिए प्रस्थान करेंगे और शुश में शाठकी कैंद के झरौणू मंदिर से प्रभु के मूल विग्रह गौज़ का प्रभु संग मिलन होगा |
तत्पश्चात् प्रभु अपने लाव लश्कर और तीन गढ सात हारों के हारियानों संग रघुपूर गढ के लिए प्रस्थान करेंगे |
आषाढ 17 प्रविष्टे तदानुसार 30 जून 2024 रविवार को कुंईरी महादेव व्यास ऋषि की गढ फेरी होगी और जग्नाह पूजा होगी और पूजा उपरांत प्रभु स्वधाम कुंईर के लिए वापिस प्रस्थान करेंगे|
आषाढ 18 प्रविष्टे 1 जुलाई 2024 को प्रभुधाम कुंईर में जग्नाह स्थापना होगी और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा | गौरतलब है कि इससे पहले कुंईरी महादेव का रघुपूर गढ का दौरा 1964 में हुआ था जिसमें खुड्डीज़हल और टकरासी नाग भी शामिल थे|
मंदिर कमेटी के सचिव ठाकुर दास वर्मा, भडारी शेर सिंह, गुर ओम प्रकाश, राजू, प्रेम वर्मा ने तीन गढ सात हारों के समस्त हारियानों से निवेदन है कि वे अधिकाधिक संख्या में प्रभु के इस ऐतिहासिक रघुपूर गढ की यात्रा में शामिल हो इस दौरे को सफल बनाएं|

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज