Search
Close this search box.

हरियाणा निवासी भवर बजाज कसोल में 44.18 ग्राम चिट्टे और 5.21 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार

कुल्लू अपडेट ,जिला कुल्लू पुलिस नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत कर रही है। पुलिस द्वारा नाकाबंदी करके और गश्त करके नशा तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे पहुँचाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत मणिकर्ण घाटी के कसोल में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने हरियाणा के एक युवक से 44.18 ग्राम चिट्टा और 5.21 ग्राम कोकीन बरामद की है। पुलिस ने आरोपी की कार से तलाशी के दौरान यह नशा बरामद किया। आरोपी की पहचान भवर बजाज (40) निवासी फतेहाबाद, हरियाणा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह कसोल के समीप ग्राहण नाला में एएनटीएफ की टीम ने नाका लगाया था। इस दौरान टीम ने हरियाणा नंबर एक कार को तलाशी के लिए रोका। एएनटीएफ को देखकर आरोपी कुछ घबरा गया। शक के आधार पर जब टीम ने तलाशी ली तो कार से 44.18 ग्राम चिट्टा और 5.21 ग्राम कोकीन बरामद हुई। इसके बाद एएनटीएफ ने आरोपी को हिरासत में लिया और मणिकर्ण चौकी में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। एएनटीएफ डीएसपी हेमराज वर्मा ने कहा कि आरोपी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। एएसपी संजीव चौहान ने कहा कि नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज