कुल्लू अपडेट , 33/11 के०वी० सब-स्टेशन शाड़ाबाई के अन्तर्गत आने वाली 33KV डबल फीड़र (बजौरा कुल्लू और बजौरा भून्तर) की उच्च ताप लाइनों की मरम्मत, पेड़ों काटने से सम्बन्धित कार्य के कारण दिनांक 26.06.2024 को इस फीड़र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र जिसमें बजौरा, शाड़ाबाई. कलहैली, हाट. दियार. बगीचा, परगानू, खोखन, भैंसनाला और आस पास के सभी गावों में सुबह 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। अतः आपसे अनुरोध है कि इस असुविधा के लिए जन-साधारण को जनसम्पर्क पत्रकारीता के माध्यम से सूचित किया जाऐ। विभाग समस्त जनता से सहयोग की अपेक्षा करता है
Author: Kullu Update
Post Views: 467