कुल्लू अपडेट ,कटराईं इलाके में जमीनी विवाद को लेकर 2 भाइयों के बीच झगड़ा हो गया। इस झगड़े में परिवार के अन्य लोग भी कूद गए। घटना में शिकायतकर्ता को चोटें आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है और घायल का पुलिस ने इलाज भी करवाया। पुलिस के अनुसार तारा चंद ने पुलिस के पास शिकायत की है कि उनकी कटराईं में सड़क के किनारे जमीन है। यह जमीन इकट्ठी है और घरेलू बंटवारे में यह जमीन उसके हिस्से में आई है लेकिन वहां इसका बड़ा भाई डंगे का निर्माण कर रहा है। इसकी सूचना जब उसे मिली तो वह अपने बेटे और भतीजे को लेकर अपने भाई को यह कहने गया कि इस जमीन में डंगा न लगाए क्योंकि घरेलू बंटवारे में जमीन उसके हिस्से में आई है। उसके भाई ने ही इस इकट्ठी जमीन की तकसीम के लिए तहसीलदार कार्यालय में अर्जी भी लगाई हुई है। इससे पहले ही उसका भाई डंगे के निर्माण कार्य में जुट गया। इस दौरान इसके भाई व भाई के परिवार के अन्य लोगों के इनके साथ मारपीट की। इस दौरान बीच-बचाव के लिए आए इसके परिवार के अन्य लोगों को भी पीट डाला। ए.एस.पी. संजीव चौहान ने घटना को लेकर मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।