कुल्लू अपडेट ,कुल्लू-मनाली नैशनल हाईवे-03 पर स्थित रायसन में लाहौल से कुल्लू की ओर आ रही मारूति कार (संख्या एच.पी. 43 ए- 8088) का एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। कार में शाम लाल पुत्र तुलसी राम गांव कुकुमसेरी डाकघर त्रिलोकीनाथ जिला लाहौल-स्पीति स्वयं कार चला रहा था। शाम लाल लाहौल से कुल्लू किसी निजी काम से आ रहा था। शाम लाल ने बताया कि अचानक एक बेसहारा गाय उनकी कार के सामने आ गई और गाय को बचाने के चक्कर में उन्होंने अपनी गाड़ी को साइड करना चाहा लेकिन गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया, जिससे कार सामने एक बोर्ड से टकरा गई। टक्कर इतनी ज्यादा भयानक थी कि कार के दोनों एयर बैग खुल गए, जिस कारण शाम लाल को दुर्घटना में किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना की रिपोर्ट कुल्लू ट्रैफिक कार्यालय में कर दी है।
Author: Kullu Update
Post Views: 201