हिमाचल अपडेट ,कंगना रणौत ने एक सफल अभिनय करियर के बाद अब राजनीति का रुख किया है और हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मंडी निर्वाचन क्षेत्र से आम चुनाव जीता है। अभिनेत्री ने हाल ही में शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया और लोकसभा सदस्य के तौर पर शपथ भी ली।कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है की मैं, कंगना रनौत ईश्वर की शपथ लेती हूं…
आज संसद भवन में 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की। जनता की सेवा करने का जो अवसर मुझे मिला है मैं उसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगी।
प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में विकसित और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए हम सब मिलकर दिन-रात काम करेंगे। अभिनेत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और उन्हें फैंस की ढेर सारी शुभकामनाएं भी मिल रही हैं