Search
Close this search box.

अंतरराष्ट्रीय एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में गिमनर सिंह ने जीता कांस्य पदक

कुल्लू अपडेट ,अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के अनुदेशक गिमनर सिंह ने मंगोलिया में भारत के लिए कांस्य पदक जीता है। मंगोलिया के उलानबातर में 21 जून से चल रही अंतरराष्ट्रीय एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में गिमनर सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया। गिमनर सिंह ने टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतने में कामयाबी पाई। गिमनर देशभर से इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले एकमात्र पैराग्लाइडिंग पायलट थे। गिमनर सिंह कुल्लू जिले से संबंध रखते हैं। प्रतियोगिता में चीन, कोरिया, मंगोलिया, मलयेशिया, वियतनाम सहित 10 देशों के 60 महिला और पुरुष पायलटों ने प्रतिभा दिखाई। पहले स्थान पर चीन, दूसरे पर कोरिया और वियतनाम के पायलट रहे। कांस्य पदक जीतने वाले गिमनर सिंह ने कहा कि एक्यूरेसी प्रतियोगिता आसान नहीं होती है। इसमें पैराग्लाइडिंग पायलट को सटीक टारगेट और उस पर उतरना होता है। अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के निदेशक अविनाश नेगी ने कहा कि भारत की ओर से एकमात्र पायलट गिमनर सिंह ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना प्रतिभा दिखाई। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गिमनर सिंह ने कांस्य पदक जीतकर देश का नाम ऊंचा किया है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज