Search
Close this search box.

दक्षिण अफ्रीका से होगा अफगानिस्तान का सामना, फाइनल में पहुंचकर रचेगा इतिहास

स्पोर्ट्स अपडेट ,टी20 विश्व कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मैच गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें यहां फाइनल में जगह बनाने के लिए लड़ेंगी। अफगानिस्तान की टीम इस मुकाबले में अगर जीत हासिल कर लेती है तो फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच देगी। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टूर्नामेंट में अपने सातों मैच जीते हैं लेकिन अफगानिस्तान ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को हराकर टी20 में इतिहास रचा था।

अफगानिस्तान की जीत के कई हीरो :- कप्तान राशिद खान ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है, तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी और नवीन उल हक ने टीम को शुरुआती सफलताए दिलाई, गुलबदिन नायब ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चमत्कारिक स्पेल डाला जबकि मोहम्मद नबी ने भी शानदार प्रदर्शन किया। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज 281 रन के साथ टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाज जबकि फारूकी 16 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज हैं। यह अपने आप में एक कहानी बयां करता है कि कैसे अफगानिस्तान के दो खिलाड़ी कुछ बड़े नामों को पीछे छोड़कर आंकड़ों की तालिका में शीर्ष पर पहुंच गए।अफगानिस्तान की टीम इससे पहले कभी विश्व कप सेमीफाइनल में नहीं खेली है और दक्षिण अफ्रीका को हराने के लिए उसे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

द. अफ्रीका के बल्लेबाजों का दमदार प्रदर्शन :- दक्षिण अफ्रीका ने कुछ बेहद करीबी मुकाबले जीते हैं। टीम ने टूर्नामेंट में एक रन (नेपाल के खिलाफ), चार रन (बांग्लादेश के खिलाफ) और तीन विकेट (वेस्टइंडीज के खिलाफ) की करीबी जीत दर्ज की। एडेन मार्करम की टीम ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। टूर्नामेंट के शीर्ष 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में केवल एक दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी है। क्विंटन डिकॉक सात मैच में 199 रन बनाकर छठे स्थान पर हैं जबकि उनका कोई भी गेंदबाज शीर्ष 10 में शामिल नहीं है। दोनों टीमों के बीच एक शानदार मुकाबला देखने को मिल सकता है।

संभावित प्लेइंग 11 :-
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नईब, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांग्याल खारोटी, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे, तबरेज शम्सी।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज