Search
Close this search box.

यूट्यूब के इस नए फीचर से कंटेंट क्रिएटर्स हो जाएंगे खुश

टेक अपडेट ,YouTube एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिसके आने के बाद कंटेंट क्रिएटर्स खुशी से झूम उठेंगे। YouTube जल्द ही एक बड़ा अपडेट जारी करने वाला है जिसके बाद आप चैनल के किसी प्लेलिस्ट के लिए कस्टम थंबनेल का चुनाव कर सकेंगे। अभी तक कस्टम थंबनेल को चुनने का ऑप्शन नहीं होता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक YouTube इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है और जल्द ही सभी यूजर्स के लिए इसे रिलीज किया जाएगा। एंड्रॉयड डिवाइस के एपीके फाइल में इस फीचर को देखा गया है। बीटा वर्जन पर इसकी टेस्टिंग भी हो रही है। एंड्रॉयड ऑथोरिटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एंड्रॉयड एप के बीटा वर्जन 9.26.33 में कस्टम थंबनेल कोड देखा गया है। कोड में प्ले-लिस्ट के लिए कस्टम थंबनेल की साइज की भी जानकारी मिली है। आमतौर पर YouTube पर अपलोड होने वाले वीडियोज के साथ कस्टम थंबनेल का ऑप्शन मिलता है लेकिन प्ले-लिस्ट में कस्टम थंबनेल का ऑप्शन नहीं आता है। नए अपडेट के बाद YouTube प्ले-लिस्ट में थंबनेल के लिए किसी भी फोटो का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज