Search
Close this search box.

हिमाचल की अलीशा कटोच बनी पैराग्लाइडिंग एक्यूरैसी वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली पहली भारतीय पायलट

हिमाचल न्यूज ,हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के जोगिंद्रनगर के अंतर्गत आते ट्रामट गांव की अलीशा कटोच पैराग्लाइडिंग एक्यूरैसी वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली पहली भारतीय पायलट बन गई हैं। अलीशा कटोच ने बताया कि 2019 में जब वह 16 वर्ष की थी तो उन्होंने अपने परिवार को बिना बताए अपने खर्च पर पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण प्राप्त किया। उसने 2023 से अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरू किया और 15 महीने में 11 प्रतियोगिताओं में भाग लेकर 5 पदक हासिल किए। इनमें 3 एक्यूरैसी और 2 क्रॉस कंट्री प्रतियोगिताएं भी शामिल हैं। अलीशा कटोच ने बताया कि भारत के वर्तमान शीर्ष रैंक वाले पायलट विजय सोनी के सान्निध्य में उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। अलीशा कटोच ने कहा कि यह तो बस एक शुरूआत है, अभी बहुत आगे जाना है, मेरी असली जीत तभी होगी जब मैं विदेशी धरती पर अपने देश का नाम रोशन करूंगी।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज