कुल्लू अपडेट ,कुल्लू पुलिस नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर रही है। इसी के चलते पुलिस थाना पतलीकूहल की टीम ने दो व्यक्तियों के कब्जे से अवैध शराब बरामद की है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने फल मंडी पतलीकूहल के पास नाका लगाया हुआ था । नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने वाहन पिकअप संख्या एचपी 65 5405 की जांच के दौरान पुलिस ने *25* पेटी रम ओल्ड मोंक, *15* पेटी व्हिस्की रॉयल स्टैग, और *50* पेटी शराब मार्का संतरा (कुल) बरामद की है। पुलिस ने . पिकअप चालक धर्म सिंह पुत्र टेक चंद, गांव धडावन डाकघर रत्ती के तहसील बल्ह जिला मंडी, उम्र 35 वर्ष और संदीप कुमार पुत्र निधि कैंड, गांव जझरौट डाकघर बलाट, तहसील बल्ह जिला मंडी, उम्र 40 वर्ष खिलाफ थाना पतलीकूहल में धारा 39(1) हिमाचल प्रदेश उत्पाद शुल्क अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की कार्यवाही जारी है ।