कुल्लू अपडेट, जुलाई महीने के लिए आरएलए कुल्लू के अंतर्गत वाहनों की पासिंग/ड्राइविंग टेस्ट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। कुल्लू में 6 और 26 को ड्राइविंग टेस्ट, जबकि 5 और 25 जुलाई को वाहनों की पासिंग होगी। एसडीएम सदर विकास शुक्ला ने कहा कि निर्धारित तिथि को ड्राइविंग टेस्ट सुबह 10:00 बजे से नेशनल हाईवे-तीन स्थित तलोगी नामक जगह पर होंगे। छह जुलाई को होने वाले ड्राइविंग टेस्ट के लिए चार जुलाई दोपहर 12:30 बजे से स्लॉट खोले जाएंगे।26 जुलाई के ड्राइविंग टेस्ट के लिए स्लॉट 24 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे से बुक किए जा सकते हैं। बिना स्लॉट के किसी भी अभ्यर्थी का टेस्ट नहीं लिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन पोर्टल से उपरोक्त निर्धारित तिथि को (परिवहन सेवा) से अपने स्लॉट बुक करवा सकते हैं। उन्होंने वाहनों की पासिंग के लिए आने वाले वाहन मालिकों/चालकों से अनुरोध किया है कि वे गाड़ियों के समस्त दस्तावेजों की प्रतियां पासिंग फॉर्म के साथ निरीक्षण के समय संलग्न करना सुनिश्चित करें। इससे उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी।