हिमाचल न्यूज ,लाहौल घाटी में सैर सपाटे को आ रहे सैलानी यातायात नियमों को पालन नहीं कर रहे है। सैलानी चलती गाड़ियों में स्टंट कर अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल में एक गाड़ी में एक व्यक्ति बाहर निकल कर नियमों का उल्लंघन कर रहा था। पुलिस ने सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत खतरनाक ड्राइविंग करने पर वाहन का 2500 रुपये का चालान काटा है। एसपी केलांग मयंक चौधरी ने कहा कि सभी लोग सड़क सुरक्षा के महत्व को समझे और यातायात नियमों का पालन कर ही वाहनों को चलाएं।
Author: Kullu Update
Post Views: 1,494