Search
Close this search box.

मौहल में शातिर ने दिया चोरी की घटना को अंजाम ,50 हजार की नकदी और आभूषण चुराए

कुल्लू अपडेट , जिले के पुलिस थाना भुंतर के तहत मौहल में एक घर में चोरी का मामला सामने आया है। परिवार के लोग पाहनाला में आयोजित मेले में गए थे तो पीछे से शातिर ने घर में घुसकर अलमारी से 50 हजार की नकदी के अलावा लाखों के सोने और चांदी के आभूषण उड़ा लिए। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।पुलिस को दी शिकायत में एक महिला ने कहा कि तीन जुलाई को दिन के समय वह पाहनाला में चल रहे मेले में गई थी तो उनकी भाभी ने फोन पर सूचना दी कि एक व्यक्ति ने घर में घुसकर अलमारी में रखे 50 हजार रुपये और सोने-चांदी के गहने चोरी कर लिए हैं। इसमें कांटे, मंगलसूत्र, नथ, बालियां, पैंडल, अंगूठी, टोप्स, बुमणी, दो पायल, चांदी के दो कड़े सहित अन्य आभूषण शामिल हैं। दिनदहाड़े हुई चारी की वारदात से इलाके के लोग भी सहम गए हैं। एसपी कुल्लू डाॅ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पुलिस को शिकायत मिली है। कहा कि चोरी की वारदात में शामिल आरोपी भूलंग क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस ने भुंतर थाना में बीएनएस की धारा 305 और 331 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज