टेक अपडेट ,भारत में ऑनर स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाली HTech ने बताया है कि वह नए ऑनर स्मार्टफोन्स लेकर आ रही है। HONOR 200 सीरीज के तहत HONOR 200 Pro और HONOR 200 को 18 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। दोनों डिवाइसेज MagicOS 8.0 पर बेस्ड एंड्रॉयड 14 पर चलेंगी। दावा है कि यह दुनिया का पहला इंटेल-बेस्ड यूआई है, जो एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर अलग एक्सपीरियंस अनुभव कराता है। यह मुमकिन होता है MagicLM से, जो ऑनर का एआई लार्ज लैंग्वेज मॉडल है।
HONOR 200 में 6.7 इंच का 1.5K कर्व्ड OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन में क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर की ताकत है। HONOR 200 Pro में 6.78 इंच का 1.5K क्वाड कर्व्ड OLED डिस्प्ले है। यह भी 120Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है और स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर से लैस है।
नए ऑनर फोन्स के रियर डिजाइन तो एक जैसे हैं ही। कैमरों के मामले में भी ये फोन्स मिलते-जुलते हैं। बैक साइड में 50 एमपी का मेन कैमरा है। उसके साथ 12 एमपी का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है, जो मैक्रो कैमरा के तौर पर भी काम करता है। तीसरा कैमरा 50 एमपी का टेलिफोटो पोर्ट्रेट लेंस है। फ्रंट कैमरा भी 50 मेगापिक्सल का है। बड़ा फर्क 3डी डेप्थ कैमरा का है, जो प्रो मॉडल में मौजदू है।
दोनों फोन्स में 5200एमएएच की बैटरी दी जानी चाहिए। प्रो मॉडल में 100वॉट की वायर्ड चार्जिंग मिलेगी साथ ही 66वॉट की वायरलैस चार्जिंग को भी यह सपोर्ट करेगा। दावा है कि फोन की बैटरी 41 मिनट में फुल हो जाती है।
ग्लोबल मार्केट में HONOR 200 Pro को दो वेरिंएट ओसियन स्यान और ब्लैक कलर में लाया गया था। जबकि HONOR 200 मूनलाइट वाइट औेर ब्लैक कलर में उपलब्ध है। भारत में इन्हें Amazon.in, explorehonor.com तमाम प्रमुख स्टोर्स से लिया जा सकेगा।
ग्लोबल मार्केट में Honor 200 Pro के 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले एकमात्र वेरिएंट की कीमत 799 यूरो (करीब 72,300 रुपये) और 699.99 पाउंड (करीब 75,000 रुपये) रखी गई है। वहीं, Honor 200 के 8GB रैम और 256GB वेरिएंट को 599 यूरो (करीब 54,200 रुपये) और 499.99 पाउंड (करीब 53,600 रुपये) में लॉन्च किया गया है।