Search
Close this search box.

शिमला जिले के शहीद कुलभूषण मांटा को शौर्य चक्र से नवाजा , दिल्ली में राष्ट्रपति ने हाथों माँ और पत्नी ने लिया सम्मान

हिमाचल अपडेट ,देवभूमि हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले की तहसील कुपवी के गौंठ गांव के शहीद राइफलमैन कुलभूषण मांटा को मरणोपरांत शौर्य चक्र से नवाजा गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली में बीते कल ये सम्मान शहीद की मां दुर्मा देवी व पत्नी नीतू को प्रदान किया। सम्मान समारोह में जब शहीद राइफलमैन कुलभूषण मांटा का नाम पुकारा गया तो उस दौरान मां दुर्मा देवी की आंखों से आंसू टपक पड़े। इस दौरान शहीद की पत्नी नीतू भी निशब्द खड़ी रहीं। बता दें कि कुलभूषण मांटा 52 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान थे। वह वर्ष 2014 में सेना में भर्ती हुए थे। अक्तूबर 2022 में बारामूला में एक ऑप्रेशन के दौरान आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान राइफलमैन कुलभूषण मांटा ने गोली लगने के बावजूद एक आतंकी को जिंदा पकड़ा था। 27 अक्तूबर को वह शहीद हो गए थे। कुलभूषण मांटा एक बहादुर और प्रतिबद्ध सैनिक थे, जिन्होंने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए 26 वर्ष की आयु में अपने प्राणों की आहुति दे दी। कुलभूषण मांटा उनकी सराहनीय बहादुरी, कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए 15 अगस्त, 2023 को (मरणोपरांत) वीरता पुरस्कार और अब शौर्य चक्र से नवाजा गया।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज