Search
Close this search box.

मुंबई महिला ने अपने पालतू कुत्ते को जन्मदिन पर सोने की चेन दी गिफ्ट,चेंबूर के अनिल ज्वैलर्स से खरीदी

लाइफस्टाइल ,कुतो को बहुत लोग पालते है पर और प्यार और दुलार भी बहुत लोग करते है पर हाल ही का मामला मुंबई का है जिसमे एक महिला सरिता सलदान्हा का है जिन्होंने अपने कुत्ते को उसके जन्मदिन सोने की चेन गिफ्ट की। चेंबूर के एक आभूषण स्टोर अनिल ज्वैलर्स द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किया गया एक वायरल वीडियो इस दिल छू लेने वाले पल को कैद किया। वीडियो में, सरिता सलदान्हा अपने कुत्ते, टाइगर के लिए सबसे मोटी चेन सेलेक्ट करती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो में टाइगर भी खुशी से अपनी पूंछ हिलाते हुए दिखता है। जिसके बाद सरिता सलदान्हा प्यार से उसके गले में चेन पहनाती है। आभूषण स्टोर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “हमारी संरक्षक सरिता ने अपने प्यारे कुत्ते टाइगर का जन्मदिन विशेष तरीके से मनाने का फैसला किया। इस अवसर को चिह्नित करने के लिए, वह अनिल ज्वैलर्स के पास गई और अपने दोस्त टाइगर के लिए एक शानदार चेन चुनी।”

https://www.instagram.com/reel/C8RlfMtSJ53/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज