नौकरी ,हाई कोर्ट में जज बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए राजस्थान उच्च न्यायालय (Rajasthan High Court) में वैकेंसी निकली है। राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर ने डिस्ट्रिक्ट जज के पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर 9 जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। उम्मीदवार आखिरी तारीख 8 अगस्त तक इनके लिए फॉर्म भर सकते हैं। वहीं एप्लिकेशन फीस सब्मिट करने की लास्ट डेट 10 अगस्त 2024 है।
जरूरी योग्यता :- राजस्थान जिला न्यायाधीश की इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से लॉ Law (LLB) की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थियों की उम्र न्यूनतम 35 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए। एज लिमिट में आरक्षित वर्गों के लिए छूट का प्रावधान भी किया गया है। वैकेसी की डिटेल्स नीचे बताई गई हैं।
पद का नाम | कोर्ट | वैकेंसी | सैलरी |
डिस्ट्रिक्ट जज | राजस्थान हाई कोर्ट | 95 | पे स्केल (144840-194660/-) |
वकालत की डिग्री के साथ आवेदकों के पास लॉ प्रेक्टिस में 7 साल का अनुभव होना भी जरूरी है। इसके अलावा अभ्यर्थियों को हिन्दी और राजस्थानी लिखना भी आना चाहिए।
इन चरणों में होगा चयन
जिला जज बनने के लिए उम्मीदवारों को प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू पास करना होगा। नीचे कुछ प्वाइंट्स से आप इन्हें समझ सकते हैं।
प्रारम्भिक परीक्षा में किसी तरह की निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
प्रीलिम्स एग्जाम ओएमआर आंसर शीट्स में लिया जाएगा।
डिस्ट्रिक्ट जज मेंस एग्जाम के लिए SC/ST PwBD अभ्यर्थियों को प्री परीक्षा में कम से कम 40 प्रतिशत और अन्य वर्गों को 45 प्रतिशंत अंक लाने होंगे।
मुख्य परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
मेंस और इंटरव्यू के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
आवेदन शुल्क :-
ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस भी सब्मिट करनी होगी।
सामान्य/OBC CL/अन्य राज्यों के अभ्यर्थी- 1500/-
OBC-NCL/MBC-NCL/राजस्थान के EWS उम्मीदवार- 1250/-
SC/ST/PwBD- 1000/-
ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट, पासपोर्ट साइज कलर फोटोग्राफ के साथ और सिग्नेचर के साथ अभ्यर्थियों को ऑफलाइन भी सब्मिट करना होगा। अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी राजस्थान हाई कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।