हिमाचल न्यूज ,लिंडूर गांव की वर्तमान स्थिति व जहालमा नाले से उत्पन्न त्रासदी के विषय पर लाहौल स्पीति से विधायक अनुराधा राणा ने मुख्यमंत्री से विस्तार में बातचीत की। उन्होने बताया की में सभी पक्षों को उनके समक्ष रखा | जिस पर उन्होंने मुख्य सचिव को आवश्यक कार्यवाही के लिए तुरंत अपने सामने निर्देश दिए | इसके अलावा गावों वालों को स्प्रिंकलर पाइप देने का प्रावधान ज़िला प्रशासन व हॉर्टिकल्चर विभाग से करवाने के निर्देश पूर्व में दे दिए गए थे जोकि कल गांव में पहुंच जाएगी और टैंक का कार्य भी जल्द पूर्ण करवा लिया जाएगा | इसके अलावा आपातकालीन स्थिति में चार रिलीफ शेल्टर गोहरमा गांव में ज़िला प्रशासन द्वारा चिन्हित करवा दिए गए हैं | बाकी जो भी संभव होगा उसके लिए अपने स्तर पर पूरे प्रयास किए जायेंगे जोकि हमारा फ़र्ज़ है | इसके अलावा लाहौल स्पीति से संबंधित अन्य प्रमुख मुद्दों पर भी मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह से चर्चा हुई |




