Search
Close this search box.

प्रदेश में गौ तस्करी के मामले सामने आना प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उठाता है सवाल – गोविंद सिंह ठाकुर

कुल्लू अपडेट , प्रदेश में गौ तस्करी के मामले सामने आना प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाता है यह बात पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने प्रेस वार्ता को संबोधित करने हुए कही पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में गऊ तस्करी के मामले बढ़ गए हैं। प्रदेश में हर दिन ऐसी घटनाएं सामने आई है लेकिन प्रदेश सरकार सोई हुई है। उन्होंने कहा कि लाहुल- स्पीति में सात मामले ऐसे सामने आए है। परसों ही एक ट्रक दारचा में पकड़ा गया। यह सरकार कहां सोई है जहां धड़ल्ले से गऊ तस्करी हो रही है।उन्होंने शंका जाहिर करते हुए कहा कि यह कहीं सरकार व तस्करों की मिलिभगति तो नहीं। उन्होंने कहा कि गत माह मनाली के राहनी नाला में गाय से भरा ट्रक पकड़ा गया और पंडोह में भी पकड़ा गया लेकिन प्रदेश की सरकार असंवेदनशील है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इन गऊ तस्करों पर साधारण धारा लगाकर छोड़ रही है। उन्होंने कहा कि रोहतांग व मढ़ी में गांव के लोगों की गाय चरने जाती है और इस समय यहां से करीब 600 गाये लापता है और शंका है कि यह सभी तस्करी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हैरानी इस बात की है कि रोहतांग दर्रा व लाहुल होकर गऊ तस्करी हो रही है लेकिन यहां इतने वैरियर होकर यह ट्रक आगे कैसे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुक्खू की सरकार इसे तस्करों पर हल्की धारा लगाकर उन पर कार्रवाई नहीं कर रही है। उनके ट्रक छोड़े जा रहे हैं और गऊ तस्करों को नहीं पकड़ा जा रहा है और गऊ तस्करी निषेध की धारा नहीं लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि समाज में जन जागरण होगा और आंदोलन भी किया जाएगा।

oplus_0
Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज