कुल्लू अपडेट ,देवभूमि कुल्लू में मानवता शर्मसार होने वाला एक मामला सामने आया है।. पुलिस थाना कुल्लू में सूचना प्राप्त हुई कि शीतला मन्दिर के पास मुख्य सड़क के साथ एक खड़ी गाड़ी के निचे किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा नवजात शिशु (बालक) को कम्बल में लपेट कर रखा हुआ है। जिस पर पुलिस थाना कुल्लू की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुये मौका पर नवजात शिशु को संरक्षण में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में ईलाज हेतु दाखिला किया गया है तथा चिकित्सा अधिकारी ने नवजात शिशु को स्वस्थ बतलाया है। उक्त मामले के सन्दर्भ में पुलिस थाना कुल्लू में नामालूम व्यक्ति के विरुद्ध अभियोग संख्या 197/24 के अन्तर्गत धारा 93 भारतीय न्याय संहिता के पंजीकृत किया गया है।आगे की कार्यवाही जारी है।
Author: Kullu Update
Post Views: 11,606