Search
Close this search box.

लारजी बांध से कभी भी छोड़ा जा सकता है पानी ,नदी किनारे न जाएँ लोग

कुल्लू अपडेट ,हिमाचल बिजली बोर्ड शाढाबाई से प्राप्त सूचना के अनुसार  जनता व सैलानियों को सूचित किया जाता है कि व्यास व सैंज नदियों का जल स्तर व बहाव बढ़ने के कारण लारजी परियोजना (126MW) थलौट, जिला मंडी (हिमाचल प्रदेश) के बाँध से कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है । अतः लारजी बांध के निचे की ओर व्यास नदी के बहाव के क्षेत्र व व्यास नदी के किनारों के नजदीक न जाएं।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज