कुल्लू अपडेट,हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में गुरुवार से यात्रियों को कैश लैस किराये का भुगतान करने की सुविधा मिलेगी। यात्री अब निगम की बसों में नगद के अलावा क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई और क्यूआर कोड स्कैन से किराये का भुगतान कर सकते हैं। जिला कुल्लू में कुल्लू डिपो में नई ई टिकटिंग मशीने आ गयी है। जो की परिचालकों को को दे दी गई है । आज से ये सौगात यात्रियों को दे दी जाएगी इसे यात्रियों को खुले पैसे रखने का झंझट खत्म हो जाएगा।अब आप अपना किराया जो है गूगल पे फोन पे पेटीएम व यूपीआई के माध्यम से कर सकते हैं । इसमें डेबिट कार्ड की सुविधा भी है आज जो है यात्रियों की सुविधा के लिए यह मशीन मनोज अड्डा इंचार्ज जी द्वारा जो है परिचालकों चालकों को दे दी गई है । आज से आप बसों में अपना किराया जो है डिजिटल माध्यम से दे सकते हैं ।
Author: Kullu Update
Post Views: 7,109