Search
Close this search box.

काईस के विजय ने राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक,पूर्व मंत्री गोविन्द ठाकुर ने दी बधाई

कुल्लू अपडेट,दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में कुल्लू के काईस गांव निवासी विजय ठाकुर ने स्वर्ण पदक जीता है। प्रतियोगिता का आयोजन 13 जुलाई को ऑस्ट्रेलियन फेडरेशन आई कंपीट नैचुरल (आईसीएन) के तत्वाधान में किया गया था। इस प्रतियोगिता में भारत के अलग-अलग जगहों से लगभग 300 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। काईस गांव के रहने वाले विजय ठाकुर विजय फिटनैस कलब के मालिक और मास्टर ट्रेनर हैं। इस प्रतियोगिता की ओपन श्रेणी में उन्होंने स्वर्ण पदक और मैन्स फिजिक्स में कांस्य पदक हासिल किया। विजय ठाकुर दो जिम भी चला रहे हैं। जिनमें एक रामशिला और दूसरा पतलीकुहल में स्थित है। विजय ठाकुर युवाओं को फिट रहने और नशे से दूर रहने का संदेश देते हैं। विजय ठाकुर की इस सफलता से काईस गांव और परिवार में खुशी का माहौल है। पूर्व मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक के माध्यम से विजय ठाकुर को बधाई दी है। उन्होने बताया है की ऑस्ट्रेलियन फेडरेशन आई कंपीट नैचुरल (आईसीएन) के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मेरे विधानसभा क्षेत्र मनाली के काइस गांव निवासी बेटे विजय ठाकुर ने स्वर्ण पदक जीता है। इसके साथ ही इस प्रतियोगिता की मैन्स फिजिक्स में उन्होंने कांस्य पदक हासिल किया। लगभग 300 से ज्यादा प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया था।अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति और अथक मेहनत के दम पर उन्होंने आज यह मुकाम हासिल किया है इसके लिए विजय जी को बहुत सारी बधाई और शुभकामनाएं

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज