कुल्लू अपडेट,राईज इड शाईन बचपन प्ले स्कूल और अकेडमिक हिल्स पब्लिक स्कूल शमशी अपने विद्यार्थियों को सर्वांगीण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रसिद्ध है। इस स्कूल में अन्य गतिविधियों और पढ़ाई के अलावा बच्चों के समग्र विकास की और भी ध्यान दिया जाता है।हर साल की भांति आज 16जून को राईज इड शाईन बचपन प्ले स्कूल और अकेडमिक हिल्स पब्लिक स्कूल शमशी अपने नन्हे बच्चों के लिए नेचर पार्क मौहल में पिकनिक का आयोजन किया गया।
प्रसन्न, उत्साहित बच्चों के साथ उनके शिक्षक और अन्य स्कूल कर्मचारी भी आनंदीत हुए।
Author: Kullu Update
Post Views: 77