Search
Close this search box.

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए जल्द घोषित होगी टीम, जानें संभावनाएं

स्पोर्ट्स अपडेट , श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीमित ओवर के सीरीज के लिए जल्द ही भारतीय टीम घोषित होने की संभावना है। माना जा रहा है कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस दौरे पर नहीं जाएंगे, ऐसे में उनकी जगह कौन टीम की कमान संभालेगा इस पर चर्चा जोरों पर चल रही है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वनडे टीम में वापसी होगी? ये ऐसे सवाल हैं जिनका सभी क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अजीत अगरकर की अगुआई वाली भारतीय चयनसमिति और नवनियुक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर के सामने इस सभी सवालों के जवाब ढूंढने की चुनौती रहेगी।

रोहित, कोहली, बुमराह खेलेंगे वनडे :– गंभीर यह बात स्पष्ट कर चुके हैं कि वह सभी सीनियर खिलाड़ियों को खेलते देखना चाहते हैं, लेकिन इस बात की संभावना अधिक है कि रोहित, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसा होने पर चयनकर्ताओं को वनडे के लिए भी नया कप्तान खोजना होगा।

राहुल बनेंगे वनडे कप्तान :– दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले साल दिसंबर में वनडे में टीम की कमान संभाल चुके केएल राहुल रोहित की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभालने के प्रबल दावेदार हैं। राहुल वनडे टीम में मध्यक्रम में जगह बना सकते हैं। हालांकि, ऋषभ पंत के आने से हो सकता है कि उन्हें विकेटकीपिंग की भूमिका से दूर रखा जाए। कप्तानी के लिए शुभमन गिल भी एक विकल्प के तौर पर उभर रहे हैं जिन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी की थी। पिछले कुछ वर्षों में वनडे में शुभमन ने अच्छा प्रभाव छोड़ा है।

सैमसन को मिलेगा मौका :– टी20 विश्व कप के लिए टीम में शामिल किए संजू सैमसन पर भी सभी की नजरें रहेंगी। वनडे में सैमसन का रिकॉर्ड अच्छा रहा है, लेकिन पहले से ही राहुल और पंत के होने से टीम प्रबंधन तीसरा विकेटकीपर लेगा यह देखना दिलचस्प होगा। दूसरी तरफ, इस साल फरवरी में बीसीसीआई का केंद्रीय अनुबंध गंवा चुके श्रेयस अय्यर की वापसी संभव है। श्रेयस आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान थे और गंभीर इस टीम के मेंटर थे।

यशस्वी को मिल सकता है अवसर :– रोहित के बाहर रहने पर यशस्वी जायसवाल को पहली बार वनडे में मौका मिल सकता है। यशस्वी ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। रोहित की अनुपस्थिति में यशस्वी वनडे में भी ओपनिंग करने उतर सकते हैं। वहीं, यह देखना भी दिलचस्प होगा कि स्पिन विभाग में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी एक बार फिर साथ खेलते दिखेगी या नहीं।

या अक्षर पटेल ही कुलदीप के साथ दिखेंगे :– श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है…केएल राहुल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अक्षर पटेल, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज