कुल्लू अपडेट , रविवार को तीर्थन घाटी ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क प्रवेश द्वार चूली छो के पास कर्नाटक राज्य की एक महिला पर्यटक तीर्थन नदी के तेज बहाब में बह गई थी जिसकी तलाश के लिए प्रशासन द्वारा विशेष सर्च टीम का गठन किया जाकर तलाशी अभियान चलाया गया है। आज इस तलाशी अभियान का छठवां दिन था लेकिन तीर्थन नदी में बही महिला पर्यटक का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
छठे दिन के इस तलाशी अभियान दल की अगुवाई आज तहसीलदार बंजार रमेश कुमार ने की है। जिनके साथ थाना प्रभारी बंजार राम लाल ठाकुर, मिल्ट्री कमांडो, पैरा मिलिट्री जवान, एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें आज पुरा दिन तलाशी अभियान में जुटी रही लेकिन अभी तक इस महिला का कोई भी सुराग नहीं लग पाया है।
आज फिर से इस विशेष तलाशी अभियान दल ने नेशनल पार्क के प्रवेश द्वार चूली छो से लेकर टलिंगा पुल तक करीब 3 किलोमीटर में तीर्थन नदी के दोनों ओर महिला के शव को ढूंढने के भरसक प्रयास किए। मिल्ट्री कमांडो पैरा मिलिट्री, एसडीआरएफ और पुलिस के जवानों ने सम्भावित ठिकानों पर महिला की बॉडी को ढूंढने के भरसक प्रयास किए लेकिन अभी तक इस महिला पर्यटक की बॉडी को ढूंढने में सफलता नहीं मिली है।
तीर्थन घाटी से स्थानीय गांव के युवा भी शासन प्रशासन और पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आए हैं जो इस इस महिला पर्यटक को नदी किनारे ढूंढने में मदद कर रहे है। आज नाहीं गांव युवक मण्डल के कुछ सदस्यों ने भी इस तलाशी अभियान में हिस्सा लिया है।
गौरतलब है कि रविवार को ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क प्रवेश द्वार तक अपने परिवार सहित घूमने आई कर्नाटका राज्य की पर्यटक महिला किरण बापना तीर्थन नदी के तेज बहाव में बह गई थी। आज छह दिनों तक लगातार नदी किनारे तलाश करने के पश्चात भी इस महिला का शव बरामद नहीं हो सका है।
तहसीलदार बंजार रमेश कुमार ने बताया कि आज भी विषेष सर्च टीम ने महिला पर्यटक को तीर्थन नदी के संभावित स्थानों में ढूंढने के भरसक प्रयास किए गए लेकिन कोई पता नहीं चला है। इन्होंने बताया कि अब तो नदी में पानी का वहाब भी काफी बढ़ गया है जिस कारण ढूंढने में कठिनाई पेश आ रही है लेकिन तलाशी अभियान आगमी आदेश तक जारी रहेगा।