कुल्लू अपडेट,जिला मुख्यालय में भूतनाथ पुल के पास एक युवक पांव फिसलने से पुल से गिरकर व्यास नदी में जा गिरा। यहां युवक लापता हो गया है। यह घटना मंगलवार शाम की है। इसकी सूचना पुलिस के साथ एनडीआरएफ को दी गई। लापता युवक की तलाश की गई लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा है। 21 साल का मोनिष पुत्र आश मोहम्मद निवासी गांव बड़थरु जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश कुल्लू में मिस्त्री का काम करता था। बुधवार को भी स्थानीय पुलिस ने एनडीआरएफ के साथ उफनती ब्यास को मौहल भुंतर तक खंगाला लेकिन युवक का कोई पता नहीं लग सका है। एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक नदी के तेज बहाव में बह गया है

Author: Kullu Update
Post Views: 5,845



