कुल्लू अपडेट , जिला कुल्लू में आए दिन पानी की समस्या के मामले सामने आ रहे है। आए दिन कई गांवों में पानी की समस्या सामने आ रही है। अब पार्वती घाटी के चोंग गांव में लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गांव वासियों शेर सिंह, जीवन लाल,वेद राज महन्त, युवराज वर्मा,तापे राम, होशियार सिंह, योगराज, हेमराज, पिंटू,राजू,देश राज,अशूल महन्त, गिरधारी लाल,गुलदीप शर्मा,चुहडू राम,रोनिका महन्त,गुडू, नंदू,काकू, सुनील, तरुण कुमार, सन्देश ठाकुर, प्रताप कारदार, पूर्ण पुजारी, कर्म चन्द, महेन्द्र पाल , नारायण,संजी ने बताया की काफी समय से गांव में पानी की समस्या है। लोगों को बहुत दूर दूर से जीप व छोटी गाड़ियों में ढोकर पीने के लिए पानी पर्याप्त मात्रा में लाना पड़ रहा हैं। उन्होने जिला प्रशासन से जल्द इस समस्या का समाधान करने का आग्रह किया है।



Author: Kullu Update
Post Views: 340



