कुल्लू अपडेट,जिला कुल्लू पुलिस के पुलिस थाना कुल्लू के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी मनीकर्ण में 23 जून को पुलिस की टीम ने चौहकी पुल के समीप नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी नम्बर HP 01 K 6991 की नियमानुसार चैकिंग की तो रोशन लाल (40 वर्ष) पुत्र श्याम लाल गांव कटाह, डा0 तुलसीपुर जिला ढाँग आँचल रावती, नेपाल हाल आबाद गांव मौहल त0 व जिला कुल्लू के कब्जे से 03 किलो 15 ग्राम चरस/ कैनबिस बरामद किया है । आरोपी के विरुद्ध थाना कुल्लू में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा। आगामी अन्वेषण जारी है।
Author: Kullu Update
Post Views: 293



