Search
Close this search box.

डीसी कुल्लू ने 25 दिव्यांग व्यक्तियों को सहायक यंत्र एवं उपकरण किये वितरित

कुल्लू अपडेट ,गुरुवार को भुंतर ब्लॉक और कुल्लू ब्लॉक के चिन्हित व्यक्तियों के लिए डीडीआरसी, आरएच कुल्लू में एक वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस रवीश ने की। उन्होंने 25 दिव्यांग व्यक्तियों को व्हील चेयर, स्मार्ट केन, एक्सिला बैसाखी, श्रवण यंत्र, एल्बो बैसाखी, सी.पी चेयर वितरित की। उपायुक्त ने बताया कि जिला रेड क्रॉस सोसाइटी, कुल्लू सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, सरकार द्वारा प्रायोजित योजना को क्रियान्वित कर रही है जिसमें “दिव्यांग व्यक्तियों को सहायक उपकरणों और यंत्रों की खरीद/फिटिंग के लिए सहायता” प्रदान की जा रही है। यह योजना क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा दिव्यांगजनों के लिए चलाए जा रहे जिला दिव्यांगता पुनर्वास केंद्र के माध्यम से कार्यान्वित की जा रही है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग व्यक्तियों को उनके शारीरिक, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक पुनर्वास को बढ़ावा देने के लिए टिकाऊ, आधुनिक और वैज्ञानिक रूप से निर्मित सहायता और सहायक उपकरण प्रदान करना है, जिससे दिव्यांगता के प्रभाव को कम किया जा सके और उनकी शैक्षिक और आर्थिक क्षमता में वृद्धि हो सके। उन्होने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान, जिले भर में उनकी आवश्यकताओं के अनुसार विभिन्न प्रकार की सहायता और उपकरणों के लिए 105 दिव्यांगजनों की पहचान की गई थी। अब रेडक्रॉस सोसायटी ने जिले भर में ब्लॉक स्तर पर चिन्हित व्यक्तियों के लिए सहायक यंत्र एवं उपकरण वितरण शिविर आयोजित करने की योजना बनाई है।
इस अवसर पर डॉ. नाग राज पंवर, सीएमओ कुल्लू, डॉ. नरेश चंद, चिकित्सा अधीक्षक आरएच कुल्लू, गणेश जिला राजस्व अधिकारी कुल्लू,। गिरधारी लाल जिला कल्याण अधिकारी कुल्लू एवं वी.के. मोदगिल सचिव जिला रेड क्रॉस सोसायटी कुल्लू इस अवसर पर उपस्थित थे।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज