Search
Close this search box.

तुले राम ने सिक्किम राज्य के मुख्यमंत्री को किया कुल्लुवी टोपी और शाल देकर सम्मानित

कुल्लू अपडेट ,राजकीय अर्द्ध राजकीय चालक एवं परिचालक महासंघ जिला कुल्लू के अध्यक्ष तुले राम और महासचिव वेद राम ठाकुर ने अखिल भारतीय सरकारी चालक संघ के साथ सिक्किम राज्य का दौरा किया ।महासंघ कुल्लू के अध्यक्ष तुले राम ने बताया कि सिक्किम राज्य के चालक संघ का सिल्वर जुबली कार्यक्रम गंगटोक में धूमधाम से बनाया गया। तुले राम के अनुसार हिमाचल प्रदेश की ओर से सिक्किम जाने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ ।वह इस मौके पर वहां पर चालक संघ सिक्किम की ओर से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।महासंघ के अध्यक्ष तुले राम ने बताया कि कि हम अपने आप को बहुत खुश नसीब समझते हैं कि सिक्किम राज्य चालक संघ के ऐतिहासिक कार्यक्रम सिल्वर जुबली में जाने का मौका मिला और वहां पर हिमाचल प्रदेश का नेतृत्व करने का भी अवसर मिला ।
तुले राम ने सिक्किम ड्राइवर संगठन का बहुत-बहुत धन्यवाद किया कि आपने बहुत ही सुंदर कार्यक्रम गंगटोक में आयोजित किया ।
तुले राम के अनुसार आज तक किसी भी महासंघ के द्वारा ईतना बड़ा कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया ।जितना सिक्किम राज्य के चालक संघ ने यह कार्यक्रम गंगटोक में किया। सिक्किम ड्राइवर के अध्यक्ष छोपल भूटिया जी ,सोमनाथ अधिकारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप गौतम महामंत्री दाबा लापचा का महामंत्री नंबर 2 का और सभी चालक भाइयों का आभार व्यक्त किया और कहा कि हम आपके हमेशा ऋणी रहेंगे कि आपने अपने सिल्वर जुबली जो की एक एतिहासिक कार्यक्रम गंगटोक में आयोजित किया गया इसमें अपने हिमाचल प्रदेश की ओर से हमें भी आमंत्रित किया ।
महासंघ के महामंत्री और अध्यक्ष तुले राम ने कहा कि सिक्किम राज्य के माननीय समानिए मुख्यमंत्री श्री प्रेम सिंह तमांग गोले जी ने हिमाचल को बहुत ही सारहा और हिमाचल का गंगटोक आने पर स्वागत भी किया। हिमाचल प्रदेश की ओर से तुले राम और वेदराम ठाकुर ने प्रेम सिंह तमांग गोली माननीय मुख्यमंत्री सिक्किम राज्य को टोपी और शाल देकर सम्मानित किया ।इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री ने भी हिमाचल प्रदेश से आए तुले राम और वेदराम ठाकुर को अपनी ओर से सम्मानित किया और गले से भी लगाया। जो की एक बहुत ही सुखद पल था। राजकीय अर्द्ध राजकीय चालक एवं परिचालक महासंघ के अध्यक्ष तुलेराम महामंत्री वेद राम ठाकुर ने बताया कि सिक्किम राज्य के चालक संघ के अध्यक्ष और उनकी पूरी टीम बहुत ही प्रशंसा के काबिल है कि उन्होंने सिक्किम राज्य में ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया। जो शायद आज तक इतना बड़ा कार्यक्रम किसी भी चालक संघ ने कहीं पर भी किया हो ।सिक्किम राज्य की पूरी कार्यकारिणी और सभी जिला के चालको ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया ।जिसके फल स्वरुप यह ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।पूरे भारतवर्ष के चालक भाइयों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। तुले राम ने बताया कि सिक्किम राज्य के अध्यक्ष छोपल भूटिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोमनाथ अधिकारी महामंत्री प्रदीप गौतम शास्त्री दो दाबा और उनके सभी जिला के चालक भाइयों ने इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूरा योगदान दिया । तुले राम ने ऐसी किम राज्य के पूरी कार्यकरिणी का धन्यवाद किया कि आपने अपने इस ऐतिहासिक सिल्वर जुबली कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश की ओर से हमें भी अपने कार्यक्रम में शामिल किया।
सिक्किम राज्य के माननीय तुले राम ने बताया कि मुख्यमंत्री माननीय श्री प्रेम सिंह तमांग गोले जी ने सिक्किम राज्य के चालक भाइयों को सभी जिला में प्रचार प्रसार करने के लिए अपनी ओर से महिंद्रा बोलेरो जीप चालक संघ को दी है ।जो की एक बहुत ही सराहनीय कार्य है और सिक्किम राज्य के चालक भाइयों को माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा ड्राइवर ना चालक बल्कि गुरु जी का नाम दिया गया है ।पूरे सिक्किम राज्य में प्रत्येक व्यक्ति सरकारी चालक को गुरु जी से पुकारता है ।जो की एक बहुत ही सराहनीय कार्य है ।सिक्किम के गंगटोक में हिमाचल की ओर से भाग लेकर तुले राम और वेदराम ठाकुर बहुत ही खुशी महसूस कर रहे हैं कहा कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में और महान मुख्यमंत्री श्री प्रेम सिंह तमांग जी के दर्शन करने का भी मौका मिला ।जिन्होंने चालक भाइयों के लिए सिक्किम राज्य में बहुत कुछ किया है और उम्मीद करते हैं कि आगे भी ऐसा ही करते रहेंगे।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज