Search
Close this search box.

BSF में SI, कांस्टेबल समेत 144 पदों के लिए फिर से शुरू हुआ आवेदन, 25 जुलाई तक करें अप्लाई

सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले 10वीं-12वीं पास उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है. सीमा सुरक्षा बल (BSF) में ग्रुप बी और सी के कई पदों पर भर्ती के लिए दोबारा आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर 11 से 25 जुलाई तक आवेदन कर  सकते हैं. इससे पहले आवेदन प्रक्रिया 19 मई को शुरू होकर 17 जून 2024 को खत्म हो गई थी. इसके तहत, सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के 144 पदों पर भर्ती की जाएगी. आइये आवेदन करने से पहले अनिावार्य शैक्षणिक योग्यता, उम्र सीमा, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं.

BSF Recruitment 2024 के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता क्या है?

कांस्टेबल के पदों के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना चाहिए. वहीं संबंधित फील्ड में कम से कम 2 साल का अनुभव होना चाहिए. सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए. योग्यता से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें- Notification

BSF Recruitment 2024 के लिए अधिकतम उम्र सीमा क्या है?

कांस्टेबल पद के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 और ज्यादा से ज्यादा 25 साल होनी चाहिए. वहीं सब इंस्पेक्टर के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 30 साल होनी चाहिए. वहीं सभी आरक्षित वर्गों को उम्र सीमा में विशेष छूट भी दी जा सकती है.

BSF Recruitment 2024 में अप्लाई करने के लिए आवेदन शुल्क कितना है?

एसआई पद के लिए-

  • जनरल वर्ग- 247.20 रुपये
  • ओबीसी वर्ग- 247.20 रुपये
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- 247.20 रुपये
  • एससी वर्ग- 47.20 रुपये
  • एसटी वर्ग- 47.20 रुपये
  • महिला वर्ग- 47.20 रुपये
BSF Recruitment 2024 में कैसे अप्लाई करें?
  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं.
  • वहां होम पेज पर मौजूद BSF Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें.
  • वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को आराम से भरें.
  • मांगी जाने वाली डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें.
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें.
अप्लाई करने के लिए दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें- direct link
अधिक जानकारी के लिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें- Notification
Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज