Search
Close this search box.

सुंदरनगर में ट्रक की चपेट में आने से पूर्व विधायक के बेटे की मौत , जांच में जुटी पुलिस

हिमाचल अपडेट , बीएसएल पुलिस थाना के तहत कंट्रोल गेट के समीप ट्रक की चपेट में आने से पूर्व विधायक के बेटे की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार भारतीय सेना से रिटायर्ड फौजी अभिमन्यु सिंह वीरवार सुबह घर से हर रोज की तरह सैर करने के लिए निकले थे, लेकिन जैसे ही वे कंट्रोल गेट के समीप हडेटी की ओर जाने वाले रास्ते पर पहुंचे तो पीछे से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आ गया। इस कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़ फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौका पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे की असली वजह क्या रही, इसे लेकर पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को भी खंगाल रही है। मृतक की पहचान 74 वर्षीय अभिमन्यु सिंह पुत्र नक्कबीनु राम गांव हडेटी वार्ड नंबर 10 तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के रूप में हुई है। बता दें कि मृतक के पिता नक्कबीनु राम 60 के दशक में सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक और मृतक के भाई राजेंद्र चांगर वार्ड से पार्षद रह चुके हैं। मृतक के एक बेटे का कुछ वर्ष पहले निधन हो गया था और दूसरा शिक्षा विभाग में कार्यरत है। घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। इस बारे डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज