Search
Close this search box.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  ने “मन की बात” के लिए किए सुझाव आमंत्रित

देश-दुनिया ,प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 28 जुलाई, 2024 को होने वाले “मन की बात” कार्यक्रम के लिए नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किए हैं। उन्होंने इस बात पर भी प्रसन्नता व्यक्त की कि विशेष रूप से कई युवा समाज में परिवर्तन लाने के लक्ष्य से किये जा रहे सामूहिक प्रयासों को रेखांकित कर रहे हैं। जिन लोगों ने अभी तक अपने विचार MyGov या NaMo App पर साझा नहीं किए हैं, उन्होंने उनसे भी आग्रह किया है कि वे भी अपने विचार साझा करें।

एक एक्स पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा;

“मुझे इस महीने के #मन की बात के लिए बहुत से इनपुट मिल रहे हैं, जो रविवार 28 तारीख को होगा। यह देखकर खुशी हुई कि कई युवा विशेष रूप से हमारे समाज को बदलने के उद्देश्य से किए जा रहे सामूहिक प्रयासों को रेखांकित कर रहे हैं। आप MyGov, NaMo App पर इनपुट साझा कर सकते हैं या 1800-11-7800 पर अपना संदेश रिकॉर्ड कर सकते हैं।

https://www.mygov.in/group-issue/inviting-ideas-mann-ki-baat-prime-minister-narender-modi-28th-july-2024
Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज