कुल्लू अपडेट , जिला कुल्लू पुलिस नशा तस्करों को पकड़ने के लिए निरंतर कार्यवाही कर रही है। पुलिस द्वारा नाकाबंदी करके अभियान चलाये जा रहे है ताकि नशा तस्कर पकड़े जा सके। इसी अभियान के तहत पुलिस थाना भुंतर की टीम ने बजौरा फोरलेन में नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक न० PB03BH1683 से 1800 बोतलें बियर मार्का थंडर बोल्ट व 960 बोतलें बियर मार्का टुबोर्ग, कुल 2760 बोतलें बियर बरामद की गई है। इस संदर्भ में चालक बलविंदर सिंह निवासी शालुवाल तहसील नाभा जिला पटियाला (पंजाब) के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पुलिस थाना भुंतर में मामला दर्ज किया गया है तथा आगे की कार्यवाही जारी है।
Author: Kullu Update
Post Views: 219