हिमाचल अपडेट ,शहर में एक बैंक की एटीएम में चोरी के प्रयास का मामला कांगड़ा पुलिस ने सुलझा लिया है। इसमें पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि मटौर के नजदीकी गांव कोहाला के रहने वाले तीन आरोपी युवकों ने एटीएम में चोरी का प्लान बनाया और वे चोरी के पैसों का हिस्सा बांटकर घूमने जाने वाले थे। हैरानी की बात यह है कि इन आरोपी युवकों की उम्र 19, 24 और 26 साल है। जानकारी के अनुसार नेहरू चौक पर सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की एटीएम से चोरी का प्रयास करने वाले आरोपी युवकों में एक युवक पेंटर है जबकि दो अन्य बेरोजगार हैं। डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि 12 जुलाई की रात करीब दो बजे आरोपियों ने चोरी का प्रयास किया था, लेकिन वे कोई पैसा नहीं लूट सके। मशीन में अलार्म बजने के बाद वह भाग निकले थे। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी और इसमें शामिल आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।