कुल्लू अपडेट,एएनटीएफ कुल्लू की टीम झाकड़ी खान (फोजल रोड) पर गश्त पर थी और वहां से भागमल (45 वर्ष) पुत्र चुन्नी लाल निवासी कलगेड़ तहसील पधर जिला मंडी निवासी के कब्जे से 2 किलो 300 ग्राम चरस/भांग और 838 ग्राम अफीम बरामद की गई है।वही आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस थाना पतलीकूहल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।
Author: Kullu Update
Post Views: 175