कुल्लू अपडेट , जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) कुल्लू में एलिम्को मोहाली की टीम पहुंची। इस टीम में नमन गुप्ता, आकाश चौधरी, उमेश शर्मा और गौरव राणा शामिल रहे। उन्होंने शुक्रवार को समग्र शिक्षा के तहत करवाई गई दिव्यांगता जांच में चयनित विद्यार्थियों को आवश्यक फैब्रिकेटेड उपकरण वितरित किए। डाइट में पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के 25 दिव्यांग विद्यार्थियों को ये उपकरण दिए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परियोजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्य डाइट सुरेंद्र कुमार शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि समग्र शिक्षा के तहत हर साल विद्यालयों में दिव्यांग विद्यार्थियोें की पहचान के लिए स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जाता है। इनमें डाइट के साथ एलिम्को मोहाली के विशेषज्ञों की टीम भी विद्यार्थियों की जांच करती है और दिव्यांगता पात्रता मानकों के अनुसार दिव्यांगता प्रतिशतता विद्यार्थी में मिलने पर उसका चयन सहायक उपकरणों के लिए किया जाता है। चयन के उपरांत उन विद्यार्थियों को ये उपकरण निशुल्क मुहैया करवाए जाते हैं। आईईडी समन्वयक कुलदीप शर्मा ने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 में जिले के विभिन्न स्कूलों में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए गए थे। इनमें विद्यार्थियों में दिव्यांगता पात्रता की पहचान की गई थी। इस दौरान डाइट उपप्रधानाचार्य डॉ. अमित मेहता, प्रवक्ता अजय कंबोज आदि उपस्थित रहे।