कुल्लू अपडेट,जिला कुल्लू पुलिस की मणिकर्ण चौकी की पुलिस टीम कसोल में गश्त पर थी, रोहित गुप्ता (26 वर्ष) पुत्रराजी व गुप्ता निवासी डी-68, कमला नगर जिला आगरा (यूपी) निवासी एवं अमृत राणा (26 वर्ष) पुत्र लेफ्टिनेंट तारा चंद निवासी बट खुर्द डाकघर नंगल कलां तहसील हरोली जिला ऊना निवासी के संयुक्त कब्जे से 478 ग्राम चरस/भांग बरामद की गई है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस थाना कुल्लू में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।
Author: Kullu Update
Post Views: 136