Search
Close this search box.

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को भाया अनुराग ठाकुर द्वारा चलाया गया मोबाइल अस्पताल

हिमाचल अपडेट (ऊना ), केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सांसद अनुराग ठाकुर की ओर से चलाए जा रहे मोबाइल अस्पताल की खूब सराहना की। उन्होंने ऊना में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति बैठक के उपरांत पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से पांचवीं बार सांसद बने अनुराग ठाकुर की ओर से हमीपुर संसदीय क्षेत्र और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित किए जा रहे सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा का अवलोकन किया और इसकी कार्यप्रणाली को समझा। अनुराग ठाकुर ने उनको जानकारी देते हुए बताया कि यह सुविधा 14 अप्रैल 2018 को 3 गाड़ियों से शुरू की गई थी, जो आज बढ़कर 32 की संख्या में हिमाचल प्रदेश के सुदूर इलाकों में अपनी सेवाएं घर द्वार पर लोगों को उपलब्ध करवा रही है। इस स्वास्थ्य सेवा टीम में डॉक्टर, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन और पायलट होते हैं, जो ग्रामीण क्षेत्रों में जनता के सामान्य स्वास्थ्य की जांच व रक्तजांच निःशुल्क करते हुए मरीजों को दवाईयों का वितरण भी निःशुल्क करते हैं। बजुर्गों, महिलाओं व बच्चों को इस सुविधा का सबसे ज्यादा लाभ मिलता है, जिससे उनके समय की बचत के साथ-साथ आर्थिक रूप में भी लाभ मिलता है।
केंद्रीय मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर ने इस सुविधा की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाना बहुत ही नेक काम है। अस्पताल -सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा आँखों की जांच व निःशुल्क नज़र के चश्मों के लिए भी समय समय पर संसदीय क्षेत्र में शिविर आयोजित करती है

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज