Search
Close this search box.

नाटी किंग कुलदीप शर्मा को ब्रिटेन में मिला लोक संस्कृति और संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान

हिमाचल अपडेट ,नाटी किंग कुलदीप शर्मा को गुरुवार शाम ब्रिटेन की संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में इंटरनेशनल एक्सचेंज अवार्ड से सम्मानित किया गया। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की ओर से उन्हें यह सम्मान लोक संस्कृति और संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया। इंटरनेशनल एक्सचेंज अवार्ड प्राप्त करने वाले कुलदीप शर्मा पहले हिमाचली लोक कलाकार हैं। हाउस ऑफ कॉमन्स के चर्चिल रूम में आयोजित गरिमामयी कार्यक्रम के दौरान ब्रिटिश ट्रेजरी की लॉर्ड कमिश्नर एवं संसद सदस्य जॉय मॉरिससी और भारतीय मूल के लंदन से संसद सदस्य वीरेंद्र शर्मा ने कुलदीप शर्मा को प्रमाणपत्र, ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया। इससे पहले कुलदीप शर्मा को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की ओर से प्रशंसा पत्र भी दिया जा चुका है। कुलदीप शर्मा ने बताया कि लंदन में भारतीय मूल के लोगों से भरपूर प्यार मिला। ‘दुबई वाला टूअर’ एलबम की कामयाबी के बाद अब वह ‘लंदन वाला टूअर’ एलबम भी निकालेंगे। कुलदीप शर्मा हिमाचल के अलावा उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली और विदेशों में दुबई में हिमाचली लोक संस्कृति का प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रस्तुति दे चुके हैं। कुलदीप को हिमाचल श्री, बेस्ट सिंगर ऑफ हिमाचल, वॉयस ऑफ हिमाचल सहित कई पुरस्कार मिल चुके हैं।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज