Search
Close this search box.

श्रीखंड महादेव यात्रा मार्ग पर लोगों द्वारा फैलाया कूड़ा ,विक्रमादित्य बोले,भोलेनाथ के घर में गंदगी ना फ़ैलाए

कुल्लू अपडेट ,हिमाचल प्रदेश में बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं. साथ ही स्थानीय लोग भी धार्मिक यात्राएं करते हैं. ऐसे में प्रदेश में कूड़ा प्रबंधन एक बड़ी समस्या बन गई है. हालात ऐसे हैं कि शिमला, मनाली के अलावा, अन्य स्थानों पर कूड़ा प्रबंधन को लेकर दिक्कत है, लेकिन अब ट्रैकिंग और जहां पर कम संख्या में लोग पहुंचते हैं, वहां, भी कूड़े के ढेर देखने को मिल रहा है. दरअसल, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के आनी में हर साल श्रीखंड महादेव यात्रा का आयोजन किया जाता है. यह भारत की सबसे कठितम धार्मिक यात्राओं में से एक है. .गौरतलब है कि यह ट्रैक 32 किमी के सफर के बाद 18 हजार फीट की ऊंचाई पर खत्म होता है और यहां पर 72 फीट का पत्थर का शिवंलिग है. शुक्रवार को यात्रा का छठा दिन है और यहां पर अब तक 5 हजार से अधिक लोग यात्रा कर चुके हैं. श्रीखंड महादेव यात्रा मार्ग पर लोगों द्वारा कूड़ा कर्कट फैलाया जा रहा है। विक्रमादित्य सिंह ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक के पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होने लिखा है की श्रीखण्ड यात्रा पर आप ज़रूर जाए, परंतु मेरा आपसे विनम्र निवेदन हैं भोलेनाथ के घर में गंदगी ना फ़ैलाए।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज