Search
Close this search box.

झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी , जानिए कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

नौकरी ,झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार जेएसी की आधिकारिक वेबसाइट jacexamportal.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं। नोटिस के अनुसार, झारखंड टीईटी परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है।

इस दिन शुरू होगा झारखंड टीईटी के लिए पंजीकरण
झारखंड टीईटी परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 25 जुलाई, 2024 को शुरू होगी, जोकि 22 अगस्त चलेगी। उम्मीदवार तय समयसीमा के भीतर झारखंड टीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
परीक्षा पैटर्न
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से झारखंड टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन ओएमआर शीट पर होगा। इसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। गौरतलब है कि OMR Sheet में किसी तरह की गलती करने पर आंसर शीट रिजेक्ट हो सकती है। इसलिए सावधानीपूर्वक विकल्प भरें।

आवेदन शुल्क :- झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, झारखंड टीईटी के आवेदकों के लिए अलग-अलग श्रेणी में अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित है। सामान्य श्रेणी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क 1300 रुपये है। वहीं, दिव्यांग अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 700 रुपये निर्धारित है।

ऐसे करें आवेदन :-
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jacexamportal.in पर जाना होगा।
वेबसाइट की होम पेज पर JAC JTET Exam 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
अगले पेज पर Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद, मांगे गए सभी विवरण दर्ज करें और पंजीकरण करें।
पंजीकरण के बाद आवेदन करें।
आवेदन होने के बाद फॉर्म का प्रिंट जरूर ले लें।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज