हिमाचल अपडेट,लाहौल स्पीति पुलिस के पुलिस स्टेशन काजा में नेपाली धनराज ने 24 जून अपनी पत्नी अनुष्का की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।उसकी पत्नी अनुष्का उसके दोस्त दीपक कुमार के साथ कही फरार हो गई है तथा सभी जगह ढूढ़ने पर भी कोई पता ना चल सका है।रिपोर्ट दर्ज़ होने के बाद पुलिस टीम ने काफी खोजबीन करने के बाद आज दोनों गुमशुदा/फरार को रंगरीक से Traced Out किया और थाना ले आये।जिसके बाद अनुष्का को सुरक्षित उसके पति धनराज के हवाले किया गया।
Author: Kullu Update
Post Views: 213