हिमाचल अपडेट ,क्षेत्र में सीसीटीवी से लेस रिहायशी पॉश इलाके में चोर गिरोह ने रात के समय चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। इसकी भनक आसपास के लोगों और रात्रिकालीन गश्त में मौजूद पुलिस की टीम को भी नहीं लग पाई। इस बार शातिरों ने शिक्षक के घर को निशाना बनाया है।
परिवार की गैरमौजूदगी में दो मंजिला मकान में घुसकर शातिरों ने रविवार आधी रात को पहले दो मुख्य दरवाजों के ताले तोड़े। फिर चोरों ने तीन कमरों में मौजूद लोहे और लकड़ी की अलमारियां तोड़कर नकदी और गहने चुरा लिए। चोरी घटना से लाेगों में दहशत है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
जोगिंद्रनगर शहरी क्षेत्र के वार्ड 6 में हुई चोरी की इस वारदात के बाद पुलिस की टीम में शामिल एएसआई लाल चंद ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। चोरी की वारदात घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। फुटेज में दो चोरों की तस्वीरें भी सामने आई हैं। वहीं जब आसपास के कैमरों को खंगाला तो वहां पर भी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को मिली है। चोरी की इस वारदात को अंजाम देने के लिए चोर गिरोह के सदस्यों ने मुख्य रास्ते का इस्तेमाल नहीं किया और एक कंटीली झाड़ियों से रास्ता बनाकर करीब दस फीट ऊंची दीवार फांद कर रिहायशी मकान में प्रवेश करते ही पहले सीसीटीवी कैमरों की दिशा बदली। फिर मुख्य दरवाजे को तोड़ते हुए अंदर घुसे और करीब 45 मिनट तक चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोर रास्तों से फरार हो गए। शातिर चोर गिरोह ने रविवार को आधी रात करीब दो बजे के बाद इस वारदात को अंजाम दिया है।
घर के मालिक दारा सिंह भंडारी ने बताया कि वे बीते दिन चंडीगढ़ में अपने परिवार के सदस्यों के पास मौजूद थे। इसी बीच सोमवार सुबह उन्हें चोरी की वारदात की जानकारी आसपास के लोगों और पुलिस के माध्यम से मिली। पुलिस की जांच के दौरान मौके पर मौजूद भाई श्रवण कुमार ने बताया कि परिवार के सदस्यों के घर पहुंचने के बाद ही चुराई गई नकदी और गहनों की कीमत का पता चलेगा। उधर, डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।