Search
Close this search box.

केंद्र सरकार ने प्रदेश को विशेष सहायता का किया ऐलान , जयराम ठाकुर ने किया धन्यवाद

हिमाचल अपडेट , केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार का पहला बजट पेश किया। अन्य राज्यों के साथ हिमाचल के लिए भी निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान किया है। इस बजट में प्रदेश के लिए वित्त मंत्री ने आपदा पुनर्वास पर ध्यान केंद्रित किया है। निर्मला ने बजट पेश करने के दौरान कहा कि हिमाचल में क्षतिग्रस्त घरों का पुनर्निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही प्रभावितों को पुनर्वास किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 25 हजार ग्रामीण बस्तियों में सभी मौसमों के लिए उपयुक्त सड़कें उपलब्ध कराने के लिए पीएम ग्राम सड़क योजना चरण- 4 शुरू किया जाएगा।

11,500 करोड़ की राशि की गई आवंटित :- निर्मला सीतारमण ने आपदा प्रबंधन से जुड़े कार्यों को लेकर 11,500 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से वित्तीय सहायता प्रदान करने का एलान किया। राशि से असम, जो हर साल बाढ़ से जूझता है, को बाढ़ प्रबंधन और संबंधित परियोजनाओं के लिए सहायता मिलेगी। बाढ़ के कारण व्यापक नुकसान झेलने वाले हिमाचल प्रदेश को भी सहायता मिलेगी बहुपक्षीय सहायता के माध्यम से पुनर्निर्माण के लिए, भूस्खलन और बादल फटने से महत्वपूर्ण क्षति का सामना करने वाले उत्तराखंड को आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी।

हिमाचल में आपदा से 12 हजार करोड़ का हुआ था नुकसान :- साल 2023 में हिमाचल प्रदेश में बाढ़ आई जिससे करीब 12,000 करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ। कम से कम 404 लोग मारे गए, 38 लोग लापता हो गए, दो दर्जन से ज़्यादा राजमार्ग क्षतिग्रस्त हो गए और हजारों घर बह गए थे।
गए हफ्ते प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिल्ली जाकर पीएम मोदी से मुलाकात की। उन्होंने पीएम मोदी से हिमाचल प्रदेश को पूरी तरह से हरित राज्य बनाने में मदद करने का आग्रह किया। इससे पहले सुक्खू ने राज्य के लिए प्राकृतिक आपदा सहायता के रूप में केंद्र से 9,000 करोड़ रुपये जारी करने की मांग की थी।
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक के माध्यम से आभार जताते हुए कहा है की केंद्र सरकार का की भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में मील का पत्थर है।
केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती Nirmala Sitharaman जी द्वारा आज पेश किया गये इस बजट में सरकार ने सभी वर्गों के सशक्तिकरण के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। टूरिज्म के लिए सरकार द्वारा इंफ़्रास्ट्रक्चर का विकास, युवाओं के लिए दक्षता विकास के लिए बेहतरीन संस्थानों में पेड इंटर्नशिप करवाने का निर्णय सराहनीय है।
सरकार के प्रयास से अगले पाँच साल में रोज़गार के करोड़ों अवसर सृजित होंगे। इस बार के बजट में आयकर दाताओं को बड़ी राहत देने का फ़ैसला स्वागत योग्य है।
देवभूमि हिमाचल की ओर से माननीय प्रधानमंत्री जी, केंद्रीय वित्त मंत्री जी एवं केंद्र सरकार का हार्दिक आभार-अभिनंदन।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज